फैशन एवं लाइफ स्टाइल में कैरियर की अच्छी संभावनाएं, समाजसेविका मनीषा बत्रा ने किया फैशन एवं लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का उद्घाटन

रुड़की । रामनगर स्थित होटल में फैशन एवं लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेविका मनीषा बत्रा तथा पंजाबी सभा महिला विंग की अध्यक्षा पूजा नंदा एवं मैहर गौरव गोयल की पत्नी शालिनी गोयल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस एक दिवसीय इस प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा है कि फैशन एक ऐसा फील्ड है, जो यूथ को बड़ी संख्या में आकर्षित करता है। यहां ग्लैमर है। कल्पनाओं को साकार करने के अवसर हैं। ऐसे में दुनिया को जीत लेने का जज्बा आपके भीतर है और आप क्रिऐटिव सोच वाले हैं, तो आप इस फील्ड में बेहतर कर सकते हैं। यह प्रफेशन जिंदगी के बेहद करीब है। इसकी दुनिया काफी पुरानी है। सदियों से फैशन हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है। फैशन परस्त लोग जानते हैं कि फैशन कभी पुराना नहीं होता है। कुछ साल पहले से फैशन टेक्नॉलजी में ग्रैजुएशन करने का शौक यूथ में बढ़ता नजर आ रहा है। आज के दौर में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स नए ट्रेंड और कॉन्सेप्ट के साथ दुनिया के सामने उभर कर आया है। इसे पसंद किया जा रहा है। ग्लोबलाइजेशन के दौर में फैशन की दुनिया अपना असर और तेजी से डाल रही है। पूजा नंदा ने कहा कि इस प्रदर्शनी में स्वनिर्मित विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बेहद सुंदर एवं आकर्षक हैं,जो सस्ती दरों पर बनी हुई इन वस्तुओं से महिलाओं एवं बेरोजगार लोगों को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करती है।इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में लगे स्टाल का निरीक्षण किया तथा वस्तुओं की खरीदारी भी की।प्रदर्शनी में स्टाल स्वामी श्रीमती अंजलि ने बताया कि मुंबई,देहरादून,चंडीगढ़, लुधियाना,मेरठ व अन्य विभिन्न शहरों से दो दर्जन से अधिक अलग-अलग उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं।इस अवसर पर सावित्री मंगला,गीता कार्की, पूनम छाबड़ा,डिंपल नंदा,चंचल छाबड़ा,पूर्व सभासद संतोष अरोड़ा,शीतल भल्ला,सपना भल्ला,किरण ग्रोवर,गीता बेदी, किरण आहूजा,आशा अग्रवाल, मोनिका गोयल,सोनिया,निशा, तनुजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *