उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा सप्ताहिक अवकाश, शादी की सालगिरह और जन्मदिन पर भी मिलेगा अवकाश, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जारी किए आदेश

देहरादून । उत्तराखंड के पुलिस कर्मियों के लिए एक खुशी की खबर है। अन्य विभागों की तरह ही उन्हें भी अब सप्ताहिक अवकाश मिलेगा। साथ ही अगर परिवार में किसी की शादी की सालगिरह है या जन्मदिन है, किसी पुलिस कर्मी ने अवकाश के लिए आवेदन किया है तो तत्काल उसे अवकाश मिल जाएगा। इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, सभी विभागों में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश रहता है। लेकिन पुलिस विभाग ऐसा विभाग है, जहां दिन रात कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हैं। उन्हें सप्ताह में एक दिन का भी अवकाश नहीं मिल पाता है। जिससे पुलिस कर्मियों के मनोबल पर असर पड़ता है। लगातार उठ रही मांग और पुलिस कर्मियों के परेशानी को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने एक जनवरी को प्रदेश के नौ जनपदों के मुख्य आरक्षी और आरक्षितों को एक दिन के साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी। डीजीपी ने नौ जनपदों के अतिरिक्त सभी जनपदों के लिए यह आदेश जारी कर दिया है। यानी कि प्रदेश भर में पुलिसकर्मी अब सप्ताह में एक दिन आराम फरमा सकते हैं। यहीं नहीं यदि किसी पुलिस कर्मी के घर में उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन या सालगिरह है तो वह अब उसमें भी शामिल हो सकता है। जी हां अगर पुलिस कर्मियों की ओर से आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन किया जाता है तो उन्हें तुरंत अवकाश दिया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *