रोजगार देने में नाकाम रही है भाजपा सरकार, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले, उत्तराखण्ड में रोजगार की स्थिति बेहद खराब, हर मोर्चे पर विफल सरकार

हरिद्वार । यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवासन ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकामी का आरोप लगाया है। प्रैस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल में देश में बेरोजगारी की स्थिति चरम पर है। उन्होंने कहा कि वादे पूरे करने में नाकाम रही मोदी सरकार टेलीविजन की सरकार बन कर रह गयी है। सरकार के पास युवाओं के लिए कोई नीति नहीं है। वादे पूरे करने में नाकाम मोदी सरकार का युवाओं को रोजगार देने का वादा भी झूठ साबित हुआ है। देश में बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है। पीएम मोदी मन की बात करते हैं। लेकिन रोजगार पर बात नहीं करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। युवा बेरोजगारों से कोई सरकार को कोई लेना देना नहीं रह गया है। उत्तराखण्ड में भी रोजगार की स्थिति बेहद खराब है। लॉकडाउन के बाद वापस लौटे राज्य के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। श्रीनिवासन ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर सरकार को चेताने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा रोजगार दो जवाब दो अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रोजगार के मुद्दे पर सरकार को बड़े स्तर पर घेरा जाएगा। श्रीनिवासन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों से उत्तराखण्ड की जनता पूरी तरह निराश हो चुकी है। 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाएगी। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा से विधायक शीशपाल खैरवाल ने कहा कि केंद्र के साथ राज्य सरकार की रोजगार के मुद्दे पर पूरी नाकाम सिद्ध हुई है। प्रवासियों तक को सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि सरकार बेरोजगारों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। युवाओं को रोजगार देने की मांग कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकद्मे दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन मुकद्मों के डर से यूथ कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। युवाओं के मुद्दों को पूरे जोरशोर उठाया जाता रहेगा। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामविशाल देव, जिला अध्यक्ष अमरदीप रोशन, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर, विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर, अरशद ख्वाजा, अनिल भास्कर, रवि कश्यप, आकाश भाटी, हिमांशु बहुगुणा, यशवंत सैनी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *