केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर: शाहनवाज़ हुसैन, भाजपा प्रवक्ता का रुड़की में स्वागत

रुड़की । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का रॉकी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। हाजी मुस्तकीम के आवास पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है। सरकार की पूरी कोशिश है कि किसानों का तेजी से विकास हो और उनकी आय जल्द से जल्द दोगुना हो। इसीलिए सरकार ने किसानों के लिए तीन कृषि कानून बिल पास किये हैं जो किसानों के लिए काफी बेहतर साबित होंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी उन्हें बिहार में जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसका वह पूरी निष्ठा के साथ सम्मान करेंगे। एक सवाल के जवाब में सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उत्तराखंड सरकार जल्द ही गन्ना मूल्य घोषित करेगी। जिसका लाभ किसानों को मिलेगा ।शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की उत्थान के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है । यहां तक की उत्तराखंड सरकार बिना ब्याज के किसानों को ऋण वितरित कर रही है जो आज तक कांग्रेस की सरकारों ने कभी नहीं दिया।सरकार किसानों के लिए बेहतर योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन कुछ विपक्षी पार्टियां किसानों को लेकर राजनीति कर रही है। जिसमें वह कामयाब नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा है कि मसला चाहे जो भी हो विदेशी ताकतों का दखल कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत अपने आंतरिक मामलों को समझाने के लिए पूरी तरह एकजुट है। भारत के राष्ट्रवाद को विदेशी ताकतें चुनौती नहीं दे सकती। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हाजी मुस्तकीम ने मुस्लिम समाज से आह्वान करते हुए कहा कि मुसलमान बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ें तभी उनका विकास होगा । कांग्रेस केवल मुस्लिम समाज का वोट हासिल करती है। लेकिन कोई विकास नहीं करती। झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल,नगर निगम के मेयर गौरव गोयल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री श्यामवीर सैनी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शादाब शम्स,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बहरोज़ आलम, जिला मंत्री राहुल अहमद, ज़िला महामंत्री, राव अजमत अली, ज़िला उपाध्यक्ष सालिम, ज़िला मंत्री शमशाद अली,मोहम्मद इनाम,राव अब्बास उर्फ़ बासा, मोर्चे के जिला मंत्री आएशा राव, राव अकरम , जमील अहमद,इमरान देशभक्त,अनवर अली आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *