कोरोना और डेंगू से निपटने को सरकारी मशीनरी सक्रिय, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सक्रिय सामाजिक संगठनों की तारीफ की, कहा कोरोनावायरस और डेंगू को नष्ट करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं सामाजिक संगठन

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि शासन-प्रशासन की पहली कोशिश आम व्यक्ति को पूरी तरह स्वस्थ रखने की है। कोरोनावायरस और डेंगू से निपटने के लिए सरकारी मशीन सक्रिय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कोरोनावायरस और डेंगू को समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयास रहता है। नगर निगम के अलावा अन्य निकाय और जिला पंचायत के द्वारा भी कोरोनावायरस और डेंगू को समाप्त करने की दिशा में प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज कोरोनावायरस और डेंगू के संबंध में जिला प्रशासन से नियमित रूप से रिपोर्ट ले रहे हैं। इसीलिए हम सब की कोशिश भी कोरोनावायरस और डेंगू के प्रति सावधानी बरतने की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य मात्र सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है। किसी भी अभियान और कार्य को सफल बनाने के लिए सरकार गैर सरकारी प्रयासों की भी आवश्यकता है। इसीलिए हम सबको कोरोनावायरस और डेंगू को नष्ट करने के लिए चलाए जा रहे सरकारी अभियानों में भागीदारी करनी चाहिए। देखना चाहिए कि जिस क्षेत्र में भी गंदगी फैली हुई है या पानी जमा है। उसको अपने स्तर से भी साफ कराया जाए। शहर विधायक ने सामाजिक संगठनों की तारीफ की उन्होंने कहा कि जिलेभर में सक्रिय सामाजिक संगठन जहां कोरोनावायरस और डेंगू को नष्ट करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं वही वह प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण अभियान भी चलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि रुड़की के जागरूक नागरिक को लगातार पौधारोपण कर रहे हैं। यह प्रकृति संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग कोरोनावायरस और डेंगू को नष्ट करने के लिए बढ़-चढ़कर प्रयास कर रहे हैं उनको प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि हरिद्वार और रुड़की की मुख्य नगर आयुक्त की कोरोनावायरस और डेंगू से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जिलाधिकारी ने सराहना की है। वाकई ही दोनों आयुक्त अच्छा कार्य कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान आम नागरिक की ओर से प्रशासन को मिल रहा सहयोग सराहनीय है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *