एसडीएम कार्यालय में किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन, सीएम को ज्ञापन भेजकर की किसानों का बकाया दिलाने की मांग

भगवानपुर । किसानों ने उपजिलाधिकारी के कार्यालय पर किसान नेता दुष्यंत त्यागी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में किसानों के द्वारा मांग की गई हैं कि किसानों की बैंकों द्वारा छोटे ऋण की आरसी कर दी गई है। जिसका दबाव तहसील के कर्मचारी अमीन ,तहसीलदार ,उप जिलाधिकारी, गरीब किसानों पर बना रहे हैं। इकबालपुर मिल पर गन्ना बकाया जो पिछले 2 वर्षों का लगभग 180 करोड़ रुपए हैं वह किसानों को नहीं दिलाया जा रहा है। जब तक किसानों को उनका भुगतान नहीं मिल जाता तब तक किसान किसी भी कर्ज को नहीं चुकाएंगे और यदि अमीन किसान के घर पर जाते हैं तो किसान अमीन को बंधक बनाकर रखेंगें। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसानों ने कहा इकबालपुर मिल मालिक की ₹200 करोड़ की आर सी है आज तक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई या फिर संपत्ति को कुर्क कर नीलाम क्यों नहीं किया गया पहले मिल मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए उसके बाद ही गरीब किसानों को परेशान किया जाए। यदि किसानों को परेशान किया जाएगा तो किसान तहसील मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे, इस अवसर पर किसान
दुष्यंत त्यागी, एडवोकेट अनुभव मानकपुर, जोनी प्रधान, राव शाहबाज, मोहन सिंह , सुरेंद्र सिंह, पप्पन प्रधान, गजराज सिंह, राहूल कुमार, एडवोकेट राहुल, पंकज सिंह, धर्मपाल सिंह, विनोद कुमार,सहजाद, मुर्सलीन, रतन सिंह सचिन, महेश शर्मा, मनीष परमार आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *