अशासकीय शिक्षकों के वेतन की ग्रांट जारी, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार, शासन व विभागीय अधिकारियों का जताया आभार

रुड़की । पिछले दो माह से वेतन न मिलने से परेशान राज्य के करीब दस हजार अशासकीय शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन ग्रांट शासन ने जारी कर दिया है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने बताया कि राज्य के अशासकीय शिक्षकों को पिछले 2 माह से वेतन ग्रांट जारी न होने के कारण वेतन नहीं मिल पाया। जबकि फरवरी माह का वेतन इनकम टैक्स कटौती में चला गया था। तीन माह से वेतन न मिलने के कारण राज्य के करीब दस हजार शिक्षक आर्थिक परेशानी झेल रहे थे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा के नेतृत्व में प्रांतीय टीम शासन से वेतन ग्रांट जारी कराने के प्रयासों में लगी हुई थी। बताया कि जिसके बाद शिक्षकों के पूरे साल के वेतन के लिए लगभग 4 अरब 95 करोड़ की ग्रांट जारी कर दी गई है।सचिवालय से ग्रांट जारी होते ही संघ नेताओं के प्रयासों से गुरुवार को वेतन ग्रांट निदेशालय से भी सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भी भेज दी गई है। एक-दो दिन में सभी अशासकीय शिक्षकों को वेतन मिल जाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा ने कोरोना काल में अशासकीय शिक्षकों की पूरे साल की वेतन ग्रांट जारी करने के लिए सरकार,शासन व विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *