जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने 150 से अधिक विकास कार्यों को दी हरी झंडी, महीने भर के भीतर पूर्ण हो जाएंगे विकास कार्य

हरिद्वार । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने 150 से अधिक विकास कार्यों को हरी झंडी दी है। यह कार्य जिले भर में होंगे। महीने भर के भीतर पूर्ण भी हो जाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से जिन 154 विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी कराए गए हैं । वह जिले के सभी छह ब्लॉक के विभिन्न गांव में होने जा रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से कुछ गांव में पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण होना है। कई जगह नाली बननी है तो कई जगह सड़कों के निर्माण का कार्य होना है। गांव की गलियों का पक्कीकरण होना है। जिन बस्तियों में पेयजल की किल्लत की समस्या सामने आई थी वहां पर सरकारी हैंडपंप लगाए जाने हैं। कई गांव के प्रवेश द्वारों का भी निर्माण होना है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा के द्वारा प्रयास किए गए हैं कि सभी ब्लॉक क्षेत्र में समान रूप से विकास हो। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुरूप ही विकास कार्यों को हरी झंडी दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सैनिटाइजर का कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजर का कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए । इसके साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए भी ग्रामीण अंचल में विशेष रूप से प्रयास किए जाएं । इसके लिए दवा का छिड़काव निरंतर जारी रखा जाए। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ग्राम पंचायत और ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों से सामंजस्य स्थापित कर डेंगू की रोकथाम के लिए सभी ग्राम पंचायतों में दवा का छिड़काव कराएं। ग्रामीणों को डेंगू के प्रति जागरूक करें। कोरोनावायरस के प्रति सभी को आगाह किया जाए। मास्क पहनने और सैनिटाइजर करने के साथ ही सभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अमृत जल योजना के तहत जिले के विभिन्न गांव में पेयजल सुविधाएं बढ़ाई जाने के लिए भी योजना बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *