तंबाकू कारोबारी के यहां जीएसटी टीम की छापेमारी, पकड़ा 17 लाख रुपए का टैक्स चोरी का माल, घंटों चली कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप

हरिद्वार । ज्वालापुर में तंबाकू कारोबारी के यहां जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स विभाग) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर करीब 17 लाख रुपये का टैक्स चोरी का माल पकड़ा है। टीम बीड़ी, गुटखा आदि माल के बड़े पैकेटों को कई ट्रकों में लादकर अपने साथ ले गई। घंटों चली जीएसटी की टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम को ज्वालापुर के चौहानान मोहल्ला स्थित तंबाकू कारोबारी दीपक सेठी के यहां लाखों रुपये की कीमत का सामान बिना टैक्स भुगतान कर मंगवाने की सूचना मिली। जिसके बाद एसआईबी की ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडे और डिप्टी कमिश्नर कार्तिकेय वर्मा के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार की सुबह दीपक सेल नाम की तंबाकू फर्म के गोदामों में छापेमारी की। टीम ने कार्रवाई शुरू करते हुए लाखों रुपये का टैक्स चोरी का माल बरामद किया। गोदाम से बिना बिल के करीब 115 बोरे सफल तंबाकू के पाए गए। जिसकी बाजार में करीब 17 लाख रुपये की कीमत है। अधिकारियों ने जब फर्म स्वामी से इस माल के बिल या इसके किए गए भुगतान के दस्तावेज मांगे तो वह कुछ नहीं दिखा सका। फर्म स्वामी अधिकारियों को दलील देना लगा कि माल आने के कुछ समय बाद ही बिल कोरियर से आते हैं। लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी और कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने करीब 17 लाख रुपये के इस माल को सीज कर ट्रकों में लादकर अपने साथ लेकर रवाना हो गई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *