गन्ना सर्वेक्षण में पारदर्शिता बरती जाए: सुशील राठी, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति की हुई बैठक

रुड़की । आज लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में गन्ना सर्वेक्षण की समीक्षा की गई तथा समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी किसान का गन्ना चढने से छूटना नहीं चाहिए एवं ना ही गलत गन्ना चढ़ना चाहिए, इस अवसर पर समिति के निदेशक सुशील राठी ने कहा कि यदि गलत गन्ना चढ़ाया गया तो निश्चित रूप से सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा, सुशील राठी ने कहा कि गन्ना समिति किसानों की समस्याओं को लेकर बहुत गंभीर है, गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है, अब सूची तैयार कर किसानों के समक्ष प्रदर्शित की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे, उन्होंने कहा की पूर्व में जो गलत या मृतक किसानों के खाते चल रहे है या उनके खेतों में गन्ने के अलावा अन्य कोई व्यापारिक गतिविधि है तो वह बंद कर दिए जाएंगे, उन्होंने चीनी मिल प्रबंधन को भी आगाह किया है कि गन्ने के बकाया भुगतान में और तेजी लाई जाए ताकि किसानों की आर्थिक दिक्कत दूर हो सके, उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन यदि भुगतान में लेटलतीफी करेगा तो निश्चित रूप से किसान की परेशानी बढ़ेगी और उसकी खेती बाड़ी के कार्य पर प्रभाव पड़ेगा, उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन जितनी भी अधिक से अधिक सुविधा किसान को दे सकता है वह समय रहते मुहैया करानी चाहिए, उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन को इस बात को समझना चाहिए कि किसान दिन रात मेहनत कर जो गन्ने की फसल तैयार कर रहा है वह पेराई के लिए चीनी मिल में ही आएगी,उन्होंने गन्ना किसानों को भरोसा दिलाया कि गन्ना विकास समिति किसान हित के लिए लगातार प्रयासरत है। बैठक में गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के निदेशक सुशील राठी, समिति के सचिव जय सिंह,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लिब्बरहेड़ी आशीष नेगी, गन्ना विकास निरीक्षक अनंत सिंह, ब्रजपाल सिंह, राजदीप सिंह, उत्तम चीनी मिल के गन्ना विकास अधिकारी सुनील मालिक, जनवीर राणा, बालेन्द्र सिंह समेत समिति एवं मिल के समस्त सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *