विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर अपने को मेधावी बनाने के टिप्स लिए, भारत विकास परिषद अविरल गंगा द्वारा गुरु दक्षिणा और स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम आयोजित

रुड़की। भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की द्वारा आज दिनाँक 3 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज रूड़की में गुरु दक्षिणा और स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया । कॉलेज के प्राध्यापक सुबोध मालिक ने बताया कि इस अवसर पर शाखा के मुख्य सरंक्षक डॉ सत्येंद्र मित्तल द्वारा विद्यालय को गुरु दक्षिणा के रूप में एक नया माइक और लाउड स्पीकर का पूरा सेट दान मे दिया गया। इसी अवसर पर बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए नगर के मशहूर चिकित्सक डॉ रश्मि पंवार और डॉ अनिल त्यागी द्वारा, ‘सर्दियों में होने वाली बीमारियां और उनके निदान’ विषय पर व्याख्यान भी दिया गया । इससे पूर्व इसी शाखा ने इसी कालेज के एक अध्यापक और 3 मेधावी छात्रों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित भी किया था। आज के कार्यक्रम की विशेषता यह भी रही कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर अपने को मेधावी बनाने के टिप्स लिए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक ललित मोहन जोशी ने किया। कार्यक्रम मे अविरल गंगा शाखा के सरंक्षक प्रदीप वधावन, मेयर गौरव गोयल, सरिता गर्ग, संध्या अग्रवाल, सीमा वधावन, सुगंध जैन, भारत आहूजा, दिनेश मोहन, नीता मित्तल, रमा गुप्ता, दीपक अग्रवाल, ग्यान अग्रवाल इत्यादी उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *