गुरुकुल महाविद्यालय में दोनों पक्षों का धरना जारी, एक पक्ष ने कहा कुछ लोग संपत्ति हड़पने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, दूसरे पक्ष ने धूम्रपान कर गुरुकुल की पवित्रता भंग करने का लगाया आरोप

हरिद्वार । गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में विधायक यतीश्वरानंद गुट के लोगों ने दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। जबकि विरोधी गुट के लोगों ने भी पांचवे दिन धरना दिया। यतीश्वरानंद गुट ने बीते मंगलवार को धूम्रपान कर गुरुकुल की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। बुधवार को गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर परिसर में गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा ग्रामीण विधायक और अंतरंग सभा के मंत्री यतीश्वरानंद समेत आर्य समाज के सन्यासियों ने दूसरे दिन भी धरना दिया। धरने में आर्य समाज के संन्यासी यज्ञमुनि, धीरणवास हिसार के कुलपति सुचेतनानंद, डॉ. विजयपाल सिंह, डॉ. विरेंद्र पंवार, पूरण देव, आचार्य अखिलेश, सुधीर कुमार आदि शामिल रहे। उधर, विधायक यतीश्वरानंद के विरोध में धरना देने वालों ने कहा कि कुछ लोग संपत्ति हड़पने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। विधायक की दबंगई को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान राकेश चौहान, प्रदीप चौहान, क्षेत्रपाल चौहान, कृष्णपाल चौहान, अरुण शर्मा, डॉ. यशवंत चौहान, अनिल गोयल आदि शामिल रहे। गुरुकुल की रक्षा करेंगे पूर्व छात्र हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने गुरुकुल महाविद्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर गुरुकुल को बचाने के लिए संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे यहां से पढ़कर ही आगे बढ़े हैं। गुरुकुल की रक्षा के लिए पूर्व छात्रों के साथ डटे रहेंगे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. विश्वपाल जयंत ने कहा कि सभी पूर्व छात्र गुरुकुल की रक्षा को आगे आएंगे। समर्थन देने वालों में किरण पाल, अभिषेक शर्मा, अमित कुमार, मो. अरशद आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *