सरकार के प्रयासों से संभव हुआ अयोध्या में राममंदिर का निर्माण: मदन कौशिक, रामजन्म भूमि शिलान्यास के अवसर पर प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में हनुमान चालीसा का आयोजन

हरिद्वार । रामजन्म भूमि शिलान्यास के अवसर पर प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज के सानिध्य में रामकथा व हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, म.म.स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी व साध्वी विश्वेश्वरी ने किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जन जन के आराध्य भगवान श्रीराम का सिमरन करने से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं। लंबी लड़ाई के पश्चात राममंदिर निर्माण का शुभ अवसर देशवासियों को भाजपा की सरकार में ही प्राप्त हुआ। देश के प्रधानमंत्री हिन्दु हितों को लेकर कटिबद्ध हैं। उनके प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज व म.म.स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी महाराज ने कहा कि राममंदिर आंदोलन में संतों की निर्णायक भूमिका रही है। करोड़ों देशवासियों की उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी की है। जनमानस को आज अपने आराध्य देव के मंदिर निर्माण का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान राम देश दुनिया को प्रेरणा देने वाले हैं। मंत्री प्रतिनिधि अनिलपुरी व मण्डल अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट ने कहा कि संत महापुरूषों के तप बल व बलिदानों के फलस्वरूप देशवासियों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं। सत्ता में आसीन भाजपा सरकार ही हिंदुओं के संरक्षण संवर्द्धन में अपना योगदान दे सकती है। उन्होंने कहा कि आमजनमानस को जो खुशी प्राप्त हुई है। वह सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज ने लंबे समय तक धैर्य रखते हुए भगवान राम के मंदिर निर्माण की लड़ाई को निर्णायक रूप दिया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे संत महापुरूषों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विकास तिवारी, मयंक गुप्ता, प्रमोद पांधी, करण मल्होत्रा, श्याम गोयल, अन्नु कक्कड़, सचिन भारद्वाज, नरेश शर्मा, कुलदीप मुनि, अशोक त्रिपाठी, संजना शर्मा, कुसुम गांधी, सपना शर्मा, रेणु अरोड़ा, ब्रजेश चैधरी, अनिमेष शर्मा, पुष्पराज कुशवाहा, दीपक टण्डन, मुकेश कौशिक, संजीव त्यागी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए जमकर आतिशबाजी कर प्रसाद वितरित किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *