पति की पैतृक संपत्ति में खातेदार बनने पर महिलाओं में खुशी की लहर, कहा इससे महिलाएं आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर होंगी

हरिद्वार। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं को संपत्ति में सह खातेदार का हकदार घोषित करने की खुशी में मुख्यमंत्री का आभार जताया। हर्ष उल्लास के साथ मिष्ठान वितरित किया गया और जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा मुख्यमंत्री का हम सभी महिलाएं कोटि-कोटि आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने हमें संपत्ति में सह खातेदारी का अधिकार दिया जिसे की महिलाओं को सुरक्षा तो मिलेगी ही साथ ही अपना कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण लेने का भी अधिकार मिल पाएगा और महिलाएं आत्मनिर्भर बढ़ने की बनने की ओर अग्रसर होंगी। एक लंबे अरसे से अपने अस्तित्व के लिए जूझती नारी ने बहुत से मकाम इस पुरुष प्रधान समाज से लड़कर हासिल किए किंतु संविधान द्वारा समानता का अधिकार दिए जाने के बाद भी पुरुषवादी सोच ने महिला को अपने बनाये खाके से बाहर निकल कर अपना जीवन स्वतंत्रता पूर्वक जीने का अधिकार कभी नहीं दिया ।समय-समय पर महिला सशक्तिकरण से जुड़े अनेक विषयों पर समाज में अनेकों संस्थाओं द्वारा सवाल उठाए गए जिसमें कन्या भ्रूण हत्या ,महिलाओं की शिक्षा ,दहेज उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा ,महिला सुरक्षा ,जैसे मुद्दे प्रमुख हैं जिन पर आज भी समाज को जागरूकता की आवश्यकता हैl इतिहास से पता चलता है कि हमारे देश की नारी कितनी सशक्त थी अपने अधिकारों को भलीभांति प्रयोग करना जानती थी किंतु समय के साथ-साथ समाज पुरुष प्रधान होता गया और समाज ने नारी को अपनी पुरुषवादी सोच के पिंजरे में कैद कर दिया और एक समय ऐसा आया कि स्त्री से शिक्षा का अधिकार भी छीन लिया गया और उन्हें पर्दे में रहकर केवल चूल्हे चौके तक सीमित कर दिया गया किंतु समय बदला और नारी ने एक बार फिर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए कमर कस ली और बहुत हद तक अपने अधिकार समाज से छीन लिए किंतु इस बीच उसकी परेशानी का कारण बनी आर्थिक स्थिति स्त्री पहले पिता पर फिर बाद मे पति पर पूरा जीवन निर्भर रहती है और पति द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को पूरा जीवन केवल इसलिए सहन करती है क्योंकि वह आर्थिक रूप से सशक्त नहीं, ऐसी स्थिति में पति से तलाक हो जाने पर पूरी तरह से पिता व भाइयों पर निर्भर रहना मंजूर ना करते हुए पहले पिता की संपत्ति में अधिकार प्राप्त कर साबित किया कि वह भी अपने भाइयों के समान ही अधिकार रखती है और अब पति की संपत्ति में खातेदार बन कर दिखा दिया कि स्त्री कमजोर नहीं स्त्री को आर्थिक स्वतंत्रता दिलाने वाला यह भाजपा सरकार का एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला महामन्त्री रीमा गुप्ता ने महिलाओं को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि इससे पता चलता है कि मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सदा ही महिलाओं की हितैषी है जिला उपाध्यक्ष मनु रावत ने इस विधेयक से महिलाएं केवल आर्थिक रूप से सशक्त ही नहीं होंगी बल्कि किसी भी तरह के शारीरिक अथवा मानसिक उत्पीड़न को सहने के लिए बाध्य नहीं रहेंगी । अपितु समाज में अपना उचित स्थान पाने में भी सफल होंगी

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *