देश अपने 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है, 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी, वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कई दशकों के लंबे संघर्ष के बाद इसी दिन हमें अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी

रुड़की । आज देश अपने 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कई दशकों के लंबे संघर्ष के बाद इसी दिन हमें अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी। इस मौके पर हम उनके बलिदान को याद करना चाहिए। तिरंगा देश की शान है।
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
जय हिन्द। जय भारत।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में उन योद्धाओं जैसे- महात्मा गांधी, सुभाष चंद्रबोस, मंगल पांडे, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल आदि को भी याद किया जाता है, जिनके अथक प्रयासों और बलिदान के बूते हमें आजादी मिली थी। इस दिन स्कूल-कॉलेजों और दफ्तरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *