पर्यावरण के संरक्षण का पर्व है हरेला: प्रदीप बत्रा, हरेला पर्व पर शहर विधायक ने विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

रुड़की। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने हरेला पर्व पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर पौधारोपण किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि उत्तराखण्ड के अनेक लोक पर्वो में जो विशेषताएं मिलती हैं उनमें मुख्य बात इन पर्वां का प्रकृति,खेती-बाड़ी व पशुपालन के साथ गहनता से जुड़ना है। लोक में व्याप्त इस महत्वपूर्ण अवधारणा को धरातल में साकार रुप प्रदान करने की दृष्टि से ही सम्भवतः यहां के पर्वतीय क्षेत्रों विशेष तौर पर हरेला मनाने की यह परम्परा सदियों से चलती आ रही है। स्थानीय समाज में हरेला बहुत ही लोकप्रिय पर्व है। उमंग और उत्साह के साथ मनाये जाने वाले इस ऋतु पर्व को अन्य स्थानीय उत्सवों में सर्वापरि स्थान मिला हुआ है।विधायक ने अधिक से अधिक पौधारोपण का आव्हान किया और कहा है कि नेचुरल ऑक्सीजन के लिए जितना भी अधिक से अधिक पौधारोपण हो सके। वह किया जाना चाहिए। उन्होंने रुड़की वासियों की तारीफ की कि यहां पर वर्ष भर पौधारोपण अभियान जारी रहता है और यहां के तमाम सामाजिक संगठन पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंग नहर के दोनों ओर रुड़की के युवा पौधारोपण अभियान चलाए हुए हैं इस अभियान के तहत 2,000 से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर रुड़की क्षेत्र में करीब 3000 पौधे रोपे गए हैं। यह सभी के लिए खुशी की बात है। लोक निर्माण विभाग द्वारा शेरपुर के मेन रोड पर आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान मुख्य अभियंता एनपी सिंह, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता नवीन कौशिक, प्रदीप नेगी ,अतुल राणा,सरदार राजू ,प्रमोद सैनी अशोक सैनी,पंकज सतीजा, मयंक गर्ग आदि मौजूद रहे हैं रामनगर के रामलीला ग्राउंड में भी पौधारोपण किया गया। हरेला पर्व के अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा आज अपने कार्यकर्ताओं के जरिए 500 पौधे वितरित कराए गए हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *