हरिद्वार को भी किया जाए सैनिटाइज, नगर निगम भी इस ओर दे ध्यान, सावधानी अपनाकर ही लड़ी जा सकती है कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई

हरिद्वार । प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष नीरज सिंघल ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन का पालन व्यापारियों व आम जनमानस को कोरोना संक्रमण को देखते हुए करना होगा। उन्होंने मांग की कि समस्त नगर निगम क्षेत्र में सेनेटाइजिंग अभियान वृहद स्तर पर चलाए जाने की आवश्यकता है। शाॅपिंग माॅल, मुख्य मार्केट में सेनेटाइजर अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उपाय किए जाने चाहिए। समस्त हरिद्वार के शाॅपिंग काॅम्पलेक्सों में सेनेटाइजिंग की जानी चाहिए। विशेष रूप से व्यापारियों को भी अपने प्रतिष्ठानों पर सफाई व्यवस्था का ध्यान देना होगा। जागरूकता से ही कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। अपने प्रतिष्ठानों, काॅम्पलेक्सों, माॅल आदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए व्यापारियों को स्वयं ही कमान संभालनी होगी। अपनी दुकानों पर भीडभाड़ ना लगने दें। मूंह पर मास्क, हाथों में दस्ताने व सेनेटाइजर का इस्तेमाल भी बार बार करना होगा। अपनी व दूसरों की सुरक्षा सजगता से ही की जा सकती है। नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन मुख्य बाजारों में सेनेटाइजिंग अभियान चलाए जाएं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से सेनेटाइजिंग की आवश्यकता है। नीरज सिंघल ने व्यापारियों व आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि मठ मंदिरों में पूजा अर्चना व दर्शन के लिए जाएं तो विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। हरकी पैड़ी व पौराणिक सिद्ध पीठों पर भीड़भाड़ ना लगने दें। एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी होगी। केंद्र एवं राज्य के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना की इस जंग में सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी सी.रविशंकर समय समय पर जनपद में कोरोना संक्रमण को लेकर गाईड लाइन जारी कर रहे हैं। नियमों का पालन करते हुए अने आपकोक सुरक्षित रखें। उन्होंने समस्त नगर निगम क्षेत्र में सेनेटाइजिंग अभियान चलाने की मांग की।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *