हरिद्वार जनपद में कोरोना सैंपल की जांच शुरू, मेला अस्पताल में स्थापित ट्रू नेट लैब में 24 सैंपल की जांच होगी रोजाना

हरिद्वार । हरिद्वार में भी अब कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो गई है। मेला अस्पताल में स्थापित ट्रू नेट लैब में अब रोजाना 24 सैंपल की जांच होगी। जिले में हरिद्वार के अलावा रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिले के प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। इनके कोरोना सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश के अलावा दून अस्पताल भेजे जा रहे हैं। बैकलॉक बढ़ने पर पिछले कुछ दिनों से सैंपल दिल्ली भी भेजे जा रहे हैं। बावजूद इसके करीब 2700 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार जिन लोगों के संस्थागत क्वारंटाइन या कोविड अस्पताल में दस दिन पूरे हो गए हैं उन्हें घर भेजा जा रहा है। इधर, कोरोना सैंपल जांच में तेजी लाने के लिए मेला अस्पताल में भी लैब स्थापित की गई है। ट्रू नेट लैब ने काम करना शुरू कर दिया है। जिले के सभी सैंपल कलेक्शन केंद्रों मेला अस्पताल, सिविल अस्पताल रुड़की, सीएचसी बहादराबाद, नारसन, भगवानपुर और लक्सर से कोविड जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। इन केंद्रों से प्रतिदिन चार सैंपल गंभीर मरीजों, हेल्थ केयर वर्कर और जिन्हें जांच रिपोर्ट की शीघ्र जरूरत है उनके मंगाए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि सभी सैंपल कलेक्शन केंद्रों को सैंपल बाक्स के साथ एक पत्र सूची के साथ भेजना अनिवार्य होगा। बताया कि पांच जून को कोविड जांच के लिए चार सैंपल लगाए गए थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को भी मशीन में जांच के लिए चार सैंपल लगाए गए हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *