पंजाब कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त किए गए हरीश रावत, हरीश चौधरी को पंजाब व चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया, हरीश रावत ने खुद पद छोड़ने की इच्छा जताई थी

नई दिल्ली । कांग्रेस हाईकमान ने हरीश चौधरी को पंजाब व चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया है। इस पद पर अभी तक तैनात हरीश रावत को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। हरीश चौधरी राजस्थान के राजस्व मंत्री हैं। वह 2017 में पंजाब के सह प्रभारी भी रहे हैं। कांग्रेस ने जब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी तो चौधरी को आब्जर्बर बनाकर भेजा था। तब से ही वह पंजाब में है। पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने उन्हें इस पर नियुक्ति के लिए सोनिया गांधी व राहुल गांधी का आभार जताया है। कहा कि वह संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। हरीश रावत ने खुद पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। दरअसल, उत्तराखंड में चुनाव होने के कारण रावत वहां पार्टी गतिविधियों पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। तीन दिन पहले हरीश रावत ने ट्विटर पर भी पार्टी हाईकमान से सार्वजनिक अपील की थी कि उन्हें पंजाब के प्रभारी पद से कार्यमुक्त कर दिया जाए। इससे पहले भी हरीश रावत पंजाब प्रभारी पद से हटने के लिए कह चुके थे।पंजाब में कांग्रेस प्रभारी रहते हुए हरीश रावत के समय में काफी उठापटक हुई। कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद रावत नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश प्रधान पद की कुर्सी तक पहुंचाने में सफल रहे। इससे असहज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसके बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया गया, लेकिन चन्नी से भी सिद्धू का छत्तीस का आंकड़ा हो गया। चन्नी के कमान संभालने के बाद ही सिद्धू ने प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया। सिद्धू एजी व डीजी की नियुक्ति पर सवाल उठा। सिद्धू ने न तो अभी तक इस्तीफा वापस लिया है और न ही हाईकमान ने अभी इसे मंजूर किया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *