पुरस्कृत शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों और समाजसेवियों ने स्वागत किया, 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित

रुड़की । इडियन रेडक्रास सोसायटी की उत्तराखंड शाखा की ओर से विशेषज्ञ समग्र शिक्षा उत्तराखंड व प्रभारी अधिकारी आकाश सारस्वत को राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। पुरस्कृत शिक्षा अधिकारी का रुड़की में शिक्षकों और समाजसेवियों ने स्वागत किया। मौके पर आकाश सारस्वत ने कहा कि रेडक्रॉस एक संस्था नहीं बल्कि एक ऐसा आंदोलन है। जिसने पूरे विश्व में मानवता को जीवित रखने के संकल्प का संचार किया है। युवाओं को इस आंदोलन के प्रति अपनी रूचि और अधिक बढ़ानी होगी, ताकि दुनिया के किसी भी कोने में कराहती मानवता के आंसू पोछे जा सके। राइजिंग रुड़की के अध्यक्ष डॉ. नैय्यर आजम काजमी ने शिक्षाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा की बदलते परिवेश में रेडक्रॉस के मायने भी बदल गए हैं। पहले एंबुलेंस के माध्यम से सेवा के लिए जाने जानी वाली इस संस्था का आज काफी विस्तार हो चुका है। रेडक्रॉस को पुलिस और एसडीआरएफ के साथ बेहतर समन्वय से सड़क व अन्य दुर्घटनाओं में घायलों के त्वरित उपचार पर विशेष ध्यान देने के अलावा रेडक्रॉस के सभी सदस्यों को फर्स्ट-एड की जानकारी होनी चाहिए। इस अवसर पर दिनेश धीमान, राजीव कुमार शर्मा, संजय वत्स, आलोक शर्मा, रोहिताश सैनी आदि शक्षिकगण मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *