कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका की ओर से छिड़काव को लेकर बवाल, हुआ हंगामा

मंगलोर । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मंगलौर नगर पालिका की ओर से किए जा रहे कीटनाशक के छिड़काव को लेकर बवाल हो गया। सभासदों का आरोप है कि जिस कीटनाशक का छिड़काव हो रहा वह एक्सपायरी डेट का है। मंगलवार की सुबह मंगलौर नगर पालिका परिषद के सभासद एहसान, तरुण सिघल, जुल्फिकार, इकराम उल हक, अबरार, मोहम्मद, इलतफास, नौशाद आदि पालिका मुख्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने कीटनाशक के एक्सपायरी होने की सूचना अपर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान को दी। इस पर एएसडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार और रामलाल जोशी को मौके पर भेजा। इसके बाद दोनों ने कीटनाशक के खाली केन एवं नगर पालिका में मिले कीटनाशक को सील कर दिया। एएसडीएम ने बताया कि इसकी जांच होगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका परिषद के सभासदों द्वारा एक्सपायरी डेट के कीटनाशक के जो आरोप लगाए गए हैं उनको लेकर जांच की जा रही है। संबंधित स्टोर कीपर और दवाइयों की देखरेख करने वाले संबंधित अधिकारी को घटना के संबंध में जानकारी देने के लिए नोटिस दिया गया है। सफाई निरीक्षक दो दिन में इस संबंध में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *