उच्च शिक्षा आर्थिक व सामाजिक विकास की धुरी: बेबी रानी मौर्य, राज्यपाल ने कोर में तीन संस्थानों का किया शुभारंभ

बहादराबाद । राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि दो साल से देश बडे़ संघर्षों के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में नए संस्थानों का शुभारम्भ सुखद अनुभव देता है। उन्होंने संस्थान के साथ प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुडे सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं। यह बात उन्होंने कोर में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) ने उच्च शिक्षा में एक कदम आगे बढते हुए अपने तीन महत्वपूर्ण संस्थान यूनवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रुड़की, कोर मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल रुड़की एवं कोर कॉलेज ऑफ नर्सिग एंड पैरामेडिकल साइंसेज का शुभारंभ किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गन्ना एवं चीनी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की उपस्थिति में शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आधुनिक जगत में शिक्षा के माध्यम भले ही बदल गये हों लेकिन महत्व कम नहीं हुआ है बल्कि और अधिक बढ़ गया है। उच्च शिक्षा आर्थिक व सामाजिक विकास की धुरी है। सदैव उच्च लक्ष्य निर्धारित कीजिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश कीजिए। एक दिन ऐसा आयेगा कि वो लक्ष्य आपको जरूर हासिल होगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिस सार्थकता के साथ उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहा है वह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। आज हमारे प्रदेश में देश विदेश से छात्र आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेडिकल के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में अपार सम्भावनाए हैं उन सभी सम्भावनाओं पर सरकार गहन कार्य कर रही है।गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा भारत में योग्यता की कमी नही है। भारतीय मूल के लोग विश्व के शीर्ष स्थानों पर विधमान हैं। विश्वविद्यालय चांसलर जेसी जैन ने कहा कि आज कोर परिवार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने इसका श्रेय संस्थान के कर्मठ शिक्षकों, कर्मचारियों एवं पढ़ने वाले बच्चों को दिया। तकनीकि शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयांस जैन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा शक्ति किसी भी देश के भविष्य की निर्माता होती है निश्चित रूप से आज प्रारम्भ होने जा रहे तीनों संस्थान उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यकारी निदेशक चारू जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए तीनों संस्थानों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, निदेशक कोर डा. बीएम सिंह, डीन डा. डीवी गुप्ता, डीन डा. वीके सिंह, डीन डा. देवेन्द्र, डीन डा. पंकज चौधरी, डा. हिमांशु चौहान, डा. वीरा लक्ष्मी, प्रो. ईला गुप्ता, डा. दीप गुप्ता, डा. सुशील जिन्दल आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *