ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गैस की कालाबाजारी करते तीन दुकानदार पकड़े, मचा हड़कंप

कलियर । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापेमारी कर तीन दुकानों से गैस की कालाबाजारी पकड़ी। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तीनों दुकानों पर कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। छापेमारी के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पिरान कलियर की दुकानों में अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य चल रहा था। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामी बंसल से की थी। जेएम ने कलियर पुलिस को साथ लेकर तीन दुकानों पर छापा मारकर 10 बड़े तथा 22 छोटे गैस सिलेंडर को जब्त किया। जिलापूर्ति अधिकारी को मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया। रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने बताया कि कलियर में गैस की कालाबाजरी की जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तीन दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान तीनों दुकानों पर गैस की कालाबाजारी होती पाई गई। छापे में 10 बड़े तथा 22 छोटे सिलेंडर जब्त कर पूर्ति निरीक्षक और पुलिस को तीनों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दे दिए हैं। पूर्ति निरीक्षक हिमांशु रावत ने बताया की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तीनों दुकानदारो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश पर तीनों दुकानदारों के खिलाफ करवाई की जा रही हैं। इस कार्रवाई के बाद से गैस रिफिलिंग का धंधा करने वाले आसपास के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *