गुर्जर मिलन समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, खूब उड़े रंग-गुलाल

रुड़की । गुर्जर भवन न्यू आसफ नगर रुड़की पर गुर्जर मिलन समिति द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम राजेन्द्र प्रसाद एडवोकेट की अध्यक्षता एवं सूबे मेजर रिटा अन्तरपाल सिंह के संचालन में किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ आपस मे एक दूसरे को गुलाल का टिका लगाने से किया गया ।हरिद्वार से होली मिलन कार्यक्रम में आये मास्टर भवर सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाये देते हुए कहा कि प्यार व प्रेम से ही त्योहारों का मानना चाहिए । दिनेश सिंह बिजोपुरा ने होली के त्यौहार को प्रेम और भाईचारे का त्योहार बताते हुए कहा कि हमे इस पर्व पर सभी मतभेद भुलाकर एक दूसरे के लिए सहयोग से कार्य करने की शपथ लेनी चाहिए । ओंकार सिंह चौहान ने गुर्जर भवन की सभी गतिविधियों के विषय मे बताया तथा सभी को होली की शुभकामनाये दी ।वीर सिंह पंवार ने होली के त्योहार को पवित्र बताते हुए कहा कि इस त्योहार पर चली आ रही नशे की प्रथा को समाप्त कर समाज को नशे से बचाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए । राजेन्द प्रसाद एडवोकेट ने आये सभी सम्मानित सदस्यों को होली की शुभकानये दी और कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपने क्षेत्र एवं गांवों में होली को प्यार से मनाने के लिए और अच्छे गुलाल एवं पानी के रंगों से खेलने पर जोर दिया । दीपक छावड़ी ने भी सभी को होली की शुभकानये दी और पक्के रंगों तथा कीचड़ से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद,ओंकार सिंह,दिनेश सिंह बिजोपुरा,अजय कुमार,जितेंद्र कुमार,अन्तरपाल सिंह धीरेन्द्र सिंह,संजय कुमार, शक्ति सिंह, सोपाल सिंह, दीपक छावड़ी,विजय कुमार,रविन्द्र, अनिल पंवार ,सतीश ,आदित्य सिंह, गौरव,मोहित ,अमरीश,आदि उपस्थित रहे

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *