गृहमंत्री पर महिला की हत्या और छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी को बचाने का आरोप, बर्खास्तगी की मांग

भुवनेश्वर । ओडिशा के एक स्कूल में शिक्षिका ममिता मेहेर की हत्या और छात्राओं के यौन शोषण मामले में गृहमंत्री दिब्य शंकर मिश्रा भी फंसते नजर आ रहे हैं। सामने आया कि जिस स्कूल की शिक्षिका की हत्या की गई, उस स्कूल से गृहमंत्री के संबंध हैं और वह मुख्य आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में गृहमंत्री का नाम सामने आने के बाद राज्य में विपक्ष भी हमलावर हो गया है, विपक्ष की मांग है कि दिब्य शंकर मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सरकार से बर्खास्त किया जाए। कालाहंडी जिले के महालिंग इलाके में सनशाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में ममिता पढ़ाती थीं। इस स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी का प्रेसिडेंट गोविंद साहू है। इसी पर ममिता की हत्या और छात्राओं के यौन शोषण का आरोप है। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री दिब्य शंकर मिश्रा अक्सर स्कूल जाया करते थे। गोविंद साहू का नाम सामने आने के बाद वह उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।ममिता को गोविंद साहू द्वारा छात्राओं के यौन शोषण की जानकारी लग गई थी। उसने गोविंद साहू को धमकी दी थी कि वह उनके काले कारनामे को उजागर कर देगी। इसी के चलते गोविंद साहू ने ममिता की हत्या कर दी। कथिर तौर पर गोविंद साहू ने हत्या की बात स्वीकार भी की है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *