आईएएस आशीष कुमार मिश्रा ने संभाला उपजिलाधिकारी भगवानपुर का पदभार, बोले- पीड़ित के लिए सदैव खुले रहेंगे हमारे दरवाजे
भगवानपुर । आईएएस आशीष कुमार मिश्रा ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। पदभार संभालने के उपरांत तहसीलदार गिरीश चन्द त्रिपाठी व अन्य कर्मचारी मैजुद रहै। उप जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले रहेंगे उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कस्बे में फैले अतिक्रमण को सुधारने की बात कहीं। आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। जो भी समस्याएं उनके समक्ष आएंगी उसका तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर जो भी एन एच संबंधित समस्याएं है उनको जल्द ही हल करने का प्रयास रहेगा।
