पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान, एएसपी विशाखा अशोक भदाणे ने पौधारोपण अभियान की सराहना की

हरिद्वार । झबरेड़ा निवासी समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता द्वारा जनपद में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा हर थाने में पौधारोपण किया जा रहा है।
मंगलवार को समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने पुलिस कार्यालय में एएसपी डॉ.विशाखा अशोक भदाणे से मुलाकात कर उन्हें कोरोना किट व पौधा वितरित किया। एएसपी डॉ.विशाखा अशोक भदाणे ने पौधारोपण अभियान कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को हरा भरा बनाने में अमन गुप्ता अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *