पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिविल अस्पताल रुड़की में आयोजित रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, कहा रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य कार्य नहीं

रुड़की । सिविल अस्पताल रुड़की के ब्लड बैंक में यूथ फॉर सोसायटी की ओर से लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। यहां रक्तदान कर रहे युवकों की उन्होंने सराहना की। साथ ही कहा कि इसी तरह से रक्तदान करते रहें। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्त का कोई विकल्प नहीं है और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। कोरोना संक्रमण काल में रक्तदान का महत्व काफी बढ़ गया है। आम जनता को स्वैच्छिक रक्तदान में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।उन्होंने यूथ फॉर सोसायटी की तारीफ की और कहा है कि युवाओं को ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कोरोना संकट काल में सामाजिक संगठनों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए युवाओं में सेवा का जज्बा बना रहना जरूरी है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने रक्तदान करने वाले लोगों का हौसला बढ़ाया और कहा कि रक्तदान शिविर काफी प्रेरणादायक है और इस शिविर से प्रेरणा लेकर और भी युवक को रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकटकाल में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा जो स्वैच्छिक रक्तदान का अभियान शुरू किया गया है। यह अपने आप में बहुत ही सराहनीय है और इससे जरूरतमंदों को काफी लाभ पहुंचेगा। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट काल में ब्लड और ऑक्सीजन की बहुत अधिक जरूरत महसूस हुई। इसीलिए रक्तदान के शिविर अधिक से अधिक लगाए जाने चाहिए और ऑक्सीजन के लिए पीपल और नीम के पौधों का रोपण होना चाहिए ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना सके। कृत्रिम ऑक्सीजन उत्पादन के लिए पौधारोपण सभी क्षेत्रों में जरूरी है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों की प्रशंसा की। के वरिष्ठ नेता अजीत सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में रक्तदान शिविर लगाया जाना काफी कारगर साबित हुआ है। बहुत सारे लोगों की ब्लड की जरूरत शिविर से पूरी हुई है। इस तरह से रक्तदान शिविर लगते रहने चाहिए। इस मौके पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा,डॉ रजत सैनी, भाजपा नेता सुबोध राकेश, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील त्यागी,चेयरमैन इंजीनियर नवनीत सिंह,राजकमल पुंडीर,दीपक पांडे, गौरव त्यागी,रंजन त्यागी, संदीप चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *