मेयल गौरव गोयल ने आदर्श नगर में इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया, कहा बेहतर सड़कों के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में नालियों की समय से बेहतर सफाई करना प्राथमिकता

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने आदर्श नगर में इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं नाली निर्माण कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि अच्छे मार्ग एवं नालियों का अच्छा होना बहुत आवश्यक है। नगर निगम के अनेक वार्डों में लंबे समय से पानी की निकासी की समस्या बनी रहती है,अगर पक्की सड़कें तथा नालियां चौड़ी हों तो इस समस्या से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहा है कि बेहतर सड़कों के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में नालियों की समय से बेहतर सफाई हो तथा उसका रखरखाव भी अच्छा हो,तो जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। पार्षद राजेश्वरी देवी ने कहा कि अपने वार्ड की सभी समस्याओं को लेकर वह चिंतित हैं तथा तमाम समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं।उनका प्रयास है कि उनका उनका वार्ड स्वच्छ और सुंदर बने और वार्डवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।इस अवसर पर भाजपा नेता सचिन कश्यप, संदीप अग्रवाल,चमन सैनी, सचिन वर्मा,श्यामसुंदर खन्ना,सुरेश सैनी,उमा धीमान,विमला,प्रिया रानी, अंजू उषा तथा वर्तिका आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *