मेयर गौरव गोयल ने सोलानीपुरम में किया नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन, बोले- जलभराव की समस्या से निजात दिलाना प्राथमिकता

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने सोलानीपुरम जलभराव की समस्या से निपटने के लिए होने वाले नाला निर्माण कार्यों का फीता काट कार्य शुभारंभ किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सोलानीपुरम में वर्षा ऋतु के चलते जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है,जिसके चलते स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।वार्ड वासियों की मांग पर इस नाले के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है,जो बहुत शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा।इसके बनने से जलभराव की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा तथा वार्ड वासियों की समस्या को भी समाप्त किया जा सकेगा।पार्षद प्रतिनिधि रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए दिन-रात लगे हुए हैं।वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।जलभराव जैसी प्रमुख समस्या के समाधान के लिए नालों की सफाई तथा नाला निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कराए जाएंगे,इसके अलावा वार्ड की साफ-सफाई,बिजली व्यवस्था आदि भी दुरुस्त की जाएगी।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल का स्थानीय नागरिकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस अवसर पर उमेश चौहान,राम सिंह यादव,महावीर सिंह,गगन चड्ढा,राजवीर सिंह,बृजेश सिंह, अमित बेदी,चेतन भट्ट,सतपाल गिरी,शीशपाल सिंह,राजपाल सिंह,बचन सिंह,शिवशंकर शर्मा, गोविंद सिंह बिष्ट,पवन अरोड़ा, रमेश कुमार,अभय जिंदल,धीरज कुमार,राजकुमार यादव,मयंक, रजनीश गुप्ता,वेद प्रकाश, भगवती प्रसाद,रीतु कंडियाल,राजन गोयल,एससी शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *