रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिवपुरी कॉलोनी में पेयजल लाईन व सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन, बोले विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी

हरिद्वार । विधानसभा अंतर्गत जगजीतपुर क्षेत्र के वार्ड 55 शिवपुरी कॉलोनी की गली नंबर 3 में पेयजल लाइन डालने व सड़क निर्माण कार्य का विधायक आदेश चौहान ने नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पूरे क्षेत्र में पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। क्षेत्र का कोई वार्ड विकास से महरूम नहीं रहेगा। पार्षद विकास कुमार व कमल प्रधान ने कहा कि शिवपुरी कालोनी की जनसमस्याओं के निराकरण करने में रानीपुर विधायक भरपूर सहयोग कर रहे हैं। पेयजल लाईन डलने से जल संकट का समाधान होगा। कालोनीवासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास किया जा रहा है। बिजली, पानी, सीवर, सड़कें लगातार बनायी जा रही हैं। विकास कुमार ने कहा कि भाजपा पार्टी ही विकास के नए आयाम रच सकती है। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं का हल किया जा रहा है। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान, पार्षद नागेंद्र राणा, पार्षद मनोज प्रालिया, पार्षद विपिन शर्मा, पार्षद लोकेश पाल, धर्मवीर जायसवाल, नीरज चंचल, प्रदीप कुमार, अमित वालिया, संतोष भारद्वाज, योगेश विश्नोई, सुधीर, संजय गुप्ता, डीपी सिंह, पंकज आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *