रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिव विहार कालोनी का निरीक्षण किया, नागरिकों को दिया भरोसा कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी

बहादराबाद । आज रानीपुर विधान सभा के बहादराबाद गांव की शिव विहार कॉलोनी में विधायक आदेश चौहान ने निरीक्षण किया। इसमें कॉलोनीवासियों पानी की निकासी की समस्या से विधायक को अवगत कराया । कालोनीवासियों ने विधायक से मुख्य रूप से नाली बनवाने का आग्रह किया। जिसे विधायक आदेश चौहान ने बनवाने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि कॉलोनी में कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी । चाहे सड़क हो या नाली या फिर पेयजल और बिजली आपूर्ति सभी व्यवस्थाएं बेहतर कराई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को कोरोनावायरस और डेंगू के प्रति जागरूक किया और कहा कि सभी को सावधान रहने की जरूरत है। डेंगू को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिक साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जो प्रत्येक रविवार डेंगू पर वार अभियान शुरू किया गया है। उस में सक्रिय भूमिका निभाएं। ताकि डेंगू मच्छर नष्ट हो सके और हम हम सब स्वस्थ रह सकें। कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उपप्रधान प्रतिनिधि संजय चौहान ,मीडिया प्रभारी शोभित चौहान,अशोक चौहान, रविन्द्र नेगी,महिपाल सिंह,हितेश चौहान, विपिन शर्मा,अमरीश,संजय चौहान, अमित वर्मा ,सुभाष राजपूत,शिव कुमार चौधरी ,के एन जोशी,रोहित सिंह,प्रल्हाद सिंह मेहरा,सन्तोष यादव आदि पार्टी कार्यकर्ता एव स्थानीय निवासी मौजूद रहे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *