रामधाम कालोनी में पानी की निकासी को लेकर पालिका अध्यक्ष ने एसडीएम के साथ किया निरीक्षण, अधिशासी अधिकारी को दिए निस्तारण के निर्देश

शिवालिक नगर । राम धाम में पानी की निकासी के विवाद के लिए और सड़क व नालियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने एसडीएम हरिद्वार के साथ स्थानीय लोगों की उपस्थिति में निरीक्षण किया। एसडीएम ने समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। नवोदय नगर की नालियों की समस्या व सड़कों की समस्या का भी निरीक्षण किया गया। नवोदय नगर में अवैध पार्किंग व अवैध कब्जे की समस्या के लिए एसडीएम हरिद्वार ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए नगर पालिका कटिबद्ध है और क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उनका तत्काल ही समाधान किया जाएगा। क्षेत्र में जहां पर भी जलभराव या निकासी की समस्या है उनके समाधान के लिए भी लगातार कार्य चल रहा हैइस दौरान अधिशासी अधिकारी बलविंदर कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण, धर्मेंद्र बिश्नोई, ए के मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, दीपक चौहान, अजय अरोड़ा, दीपक नौटियाल, साहिब वालिया , अवधेश राय, गौरव गुर्जर, अंशुल शर्मा, सोनू सैनी, पवन चौहान, जयपाल, अशोक चौहान, विमल चौधरी, नीरज चौधरी, राजेंद्र सिंह नेगी, सुजान सिंह बिष्ट, तेजपाल नेगी, रंजीता झां, सूरज नेगी, ओम सिंह मलिक, सरबजीत, प्रमोद, बिल्लू , नगर पालिका कर्मचारी व अनेक क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *