विद्यालयों में कोविड हैल्प डेस्क की स्थापना और प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन कराया जाए, हर शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी की प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग कराए जाने के मण्डल आयुक्त ने दिए निर्देश

सहारनपुर । मण्डल आयुक्त लोकेश एम. ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और अधिकारियों को निर्देश दिए है। कि विद्यालयों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के उपस्थिति में कमी एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को विश्वास में लिया जाए तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में कोविड हैल्प डेस्क बनाई जाए। साफ-सफाई और सुरक्षा के व्यवापक व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहाॅ कि विद्यालय में आने वाले हर शिक्षक, कर्मचारी, छात्रों की थर्मल स्कैनिंग तथा पल्स ऑक्सीमीटर से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि शौचालय को प्रतिदिन दो-तीन बार सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। श्री लोकेश एम. आज यहां एस.ए.एम. इण्टर काॅलेज, गुरू नानक इण्टर काॅलेज तथा राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज का भ्रमण कर छात्रों की उपस्थिति का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमों के अनुरूप छात्रों को कोविड प्रोटोकाॅल के चलते दो पालियों में बुलाया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्यों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करने के साथ ही विश्वास में लिया जाए। विद्यालय में कोविड हैल्प डेस्क पर हैण्ड सैनेटाइजर, फेस माॅस्क, पल्स ऑक्सीमीटर तथा थर्मल स्कैनिंग की समुचित व्यवस्था की जाए। मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान एस.ए.एम. इण्टर काॅलेज में कुछ अध्यापक अपनी कक्षाओं से अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यापक अपने आचरण में बदलाव लाये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्होंने राजकीय इण्टर काॅलेज प्रागंण में बड़ी-बड़ी घास उगने पर प्रधानाचार्य के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि तत्काल विद्यालय में सुचारू व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि उनके निरीक्षण के दौरान यदि फिर किसी विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित पाये जाते है तो सम्बधिंत के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। मण्डलायुक्त के भ्रमण के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री आर.पी.शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *