शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिए, कहा शहर की पेयजल बिजली और पेयजल आपूर्ति पूरी तरह सुचारू रखी जाएगी

रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें इस संबंध में किसी भी वार्ड से शिकायत मिलेगी तो निश्चित रूप से संबंधित जेई और अन्य विद्युत कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि पेयजल आपूर्ति हर हालत में सुचारू रखी जाए। उन्होंने कहा कि जो भी पार्षद व अन्य जागरूक नागरिक अपने क्षेत्र की बिजली, पेयजल संबंधी शिकायत को लेकर आता है तो अधिकारी उसका संज्ञान लें और समस्या का समाधान करें। सोमवार को क्षेत्रीय निवासियों ने पहले ऊर्जा निगम के कार्यालय का घेराव करने की तैयारी की थी। बाद में इसे टाला गया और प्रतिनिधिमंडल ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा से मुलाकात की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जिस बिजली घर से इन सभी छह क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की जा रही है। उस बिजली घर से ही ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ दिया गया, तभी से यह परेशानी पैदा हुई है। विधायक प्रदीप बत्रा ने मौके से ऊर्जा निगम के उच्चाधिकारी को फोन कर क्षेत्रवासियों की समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा की लो वोल्टेज की समस्या का हल दो दिन में हो जाएगा। बिजली संबंधित अन्य समस्याओं के निदान के लिए जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश विधायक ने ऊर्जा निगम के अधिकारी को दिए। इस मौके पर रमेश जोशी, सचिन कश्यप, अजय प्रधान, नवीन, राजीव कुमार शर्मा, आरसी गुप्ता, उमेश चौहान, सुधांशु, आरके सैनी, राकेश यादव, केपी यादव, यशपाल चौधरी, मुकेश शर्मा, विकास बंसल, पुलकित भट्नागर मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *