अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पहुंचकर किया धरने का सर्मथन, कहा राष्ट्र के लिए पांच कानून जरूरी

रुड़की । शेव हिंदू फाउंडेशन के बैनर तले देशभर से आए हिंदू संगठन के लोगों ने पांच कानून की मांग को लेकर दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया। सरकार से पांच कानून बनाने की मांग की। जिसमें देश में समान शिक्षा, समान नागरिक संहिता, घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण जनसंख्या नियंत्रण कानून शामिल हैं। रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरने का समर्थन किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय बजरंगी ने कहा कि एक राष्ट्र के लिए यह पांच कानून बनाना जरूरी है। सरकार को इन कानूनों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और तत्काल यह कानून पास करने चाहिए। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अंकुश पंडित ने कहा कि समान समान देश में एक ही शिक्षा प्रणाली हो। लगातार धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही है जिस पर सरकार का कोई रोक नहीं है इसलिए इस कानून को बनाने की मांग की गई। देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना बहुत आवश्यक है देश के विकास में जनसंख्या बाधा उत्पन्न कर रही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के बनाए पुराने कानून जलाओ भारत स्वदेशी कानून बनाओ। राष्ट्रवाद के लिए पांच मुद्दे उनके लिए प्रमुख हैं जिनमें जनसंख्या नियंत्रण शिक्षा मुख्य है। इस अवसर पर उमेश प्रधान, विशाल गोस्वामी, नथन सिंह, युवराज सिंह, सचिन पंडित, अजीत कुमार, विकास शर्मा, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *