मिल प्रबंधन किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध: पंकज गोयल, हवन-पूजन के साथ इकबालपुर मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू

इकबालपुर । इकबालपुर चीनी मिल में हवन पूजन के साथ 2021-2022 गन्ना पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ हो गया है। धनश्री एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शुगर मिल के अध्यक्ष पंकज गोयल ने कहा कि मिल प्रबंधन किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। खजूरी गांव निवासी किसान आनंद त्यागी की गन्नों से भरी बैल बोगी को तोल कांटे पर चढ़ाकर इसका शुभारंभ किया गया। तोल के बाद बैलों को माला पहनाने के साथ गुड़ खिलाकर पूजा की। किसान आनंद त्यागी को भी तिलक कर शाल भेंट की। इसके बाद मिल अधिकारियों ने क्रेन में गन्ना डालकर पेराई का कार्य शुरू किया। मिल अध्यक्ष पंकज गोयल ने कहा कि चीनी मिल और किसान दोनों एक दूसरे के पूरक है। किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसानों की गन्ना ट्रैक्टर बोगी या ट्रैक्टर ट्राली टोकन नंबर से तोली जाएगी। किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। पिछले दो वर्षों का गन्ना भुगतान मिल द्वारा किसानों को समय पर कर दिया गया है। इस बार भी गन्ना भुगतान समय से किया जाएगा। मिल प्रबंधन की ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा कि किसानों को उनके गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द और कर दिया जाए। पंडित शशिधर शर्मा और पंडित राम कुमार मिश्रा ने यज्ञ में आहुतियां डलवाई और सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गई। इस अवसर पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश, मिल प्रबंधक सुरेश शर्मा, गन्ना प्रबंधक ओमपाल सिंह तोमर, शिव कुमार सिसोदिया, एम भसीन, योगेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *