आईएसआई के हनीट्रैप में फंसे सेना के एक जवान ने भेजी सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं, प्रदीप कुमार मूल रूप से रुड़की का रहने वाला

नई दिल्ली । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बारे में जानकारी देने के आरोप में भारतीय सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। हनीट्रैप की आशंका के कारण सेना के अधिकारी उस पर पिछले दो महीनों से नजर रख रहे थे। जवान जोधपुर में तैनात था। आईएसआई की महिला एजेंट ने उसे हैनीट्रप में फंसाया था।खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार हनीट्रैप में फंसने के बाद जवान ने कई गुप्त सूचनाएं और दस्तावेज जवान ने महिला को इंटरनेट मीडिया के जरिए भेजे हैं। राजस्थान इंटेलिजेंस एजेंसी ने पिछले दिनों जवान को जोधपुर से पकड़ा और अब जयपुर मे उससे पूछताछ की जा रही है। सेना और इंटेलिजेंस अधिकारियोें की पूछतााछ में साामने आया कि जवान सैन्य क्षेत्रों से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं महिला को काफी समय से भेज रहा था। गिरफ्तार किया गया जवान 24 वर्षीय प्रदीप कुमार मूल रूप से उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है। तीन साल पहले वह सेना में भर्ती हुआ था। प्रशिक्षण के बाद गनर के रूप में उसकी पहली पोस्टिंग जोधपुर में सेना की रेजिमेंट में हुई थी। जवान से मिली जानकारी के अनुसार करीब सात महीने पर उसके मोबाइल पर एक अनजान महिला का फोन आया था। महिला ने उसे कई बार फोन किए तो दोस्ती हो गई। महिला ने खुद को मध्यप्रदेश निवासी बताया। महिला ने बताया कि वह वर्तमान में बेंगलुरु में एक मल्टी नेशनल कम्पनी में काम कर रही है। जवान महिला के जाल में फंसता चला गया और लगातर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी उसे भेजता रहा। महिला ने प्रदीप को विवाह करने का भी झांसा दिया। दोनों के बीच वीडियो काल पर बात होती थी। राजस्थान के इंटेलिजेंस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि विवाद का झांसा देकर महिला ने प्रदीप से कई दस्तावेज और फोटो मंगवाए हैं। उसके मोबाइल की जांच की गई तो फोटो और दस्तावेज भेजने की पुष्टि हुई। महिला ने प्रदीप कुमार के कुछ दोस्तों के भी नम्बर लिए हैं। उल्लेखनीय है कि सेना ने जवानों को व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम और फेसबुक का उपयोग ड्यृटी के दौरान नहीं करने के निर्देश दे रखे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *