फरियादियों की समस्याओं का तेजी से निस्तारण किया जाएं: नमामि बंसल, तहसील दिवस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी शिकायतें

रुड़की । नगर पालिका सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शिकायतें सुनी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि शिकायत करने वाले लोगों की संख्या काफी कम रही। अधिकतर शिकायतें नगरपालिका के सभासदों द्वारा ही दर्ज कराई गई। मंगलवार को नगर पालिका सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस पर चौबीस शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतें नगरपालिका के सभासदों द्वारा की गई थी। इनमें कई स्थानों पर बिजली से संबंधित शिकायतें थी तो कई स्थानों पर अतिक्रमण आदि की शिकायत की गई। आसपास के देहात क्षेत्र से बहुत ही कम संख्या में लोग आए। एक दो शिकायतें ग्रामीण क्षेत्रों से भी मिली जो समाज कल्याण विभाग से जुड़ी थी। इसके अलावा मंगलौर लंढौरा मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आवागमन में हो रही परेशानी, भारी मालवाहक वाहनों के आने-जाने से दुर्घटनाओं की आशंका से भी लोगों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को अवगत कराया। इस पर जेएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी नंदन कुमार, अपर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट, चार चौकी प्रभारी शहजाद अली, बाल विकास विभाग की सीडीपीओ रश्मि राजपूत, नगरपालिका के अवर अभियंता गुरुदयाल सिंह, बलराम सिंह, ऊर्जा निगम के एसडीओ विनीत गुप्ता, अवर अभियंता सौरव सिंह भाटी, शिक्षा विभाग के अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर, जितेंद्र कुमार, सफाई निरीक्षक आदेश कुमार, दीपक शर्मा, असमत जावेद, खुर्शीद आलम, तारिक खान, शमशाद अहमद, राजेश कुमार, वसीम अब्बासी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *