ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रेम मंदिर रोड का निर्माण रुकवाया, निर्माण सामग्री के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजने के दिए निर्देश

रुड़की। सिविल लाइन से प्रेम मंदिर रोड पर बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य फिलहाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रुकवा दिया है और निर्माण सामग्री के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह सड़क मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बनाई जा रही है लेकिन मांगों को पूरा करना विभाग और ठेकेदार की जिम्मेदारी है। जिसमें कोताही बर्दाश्त नही होगी। रुड़की के सिविल लाइंस में प्रेम मंदिर रोड पर देर रात लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया था। उक्त सड़क को लेकर कुछ राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने विरोध जताया था। उनका कहना था कि साफ-सुथरी सड़क पर फिर से सड़क निर्माण किया जा रहा है। जबकि नगर में कई सड़कें ऐसी हैं जिनमें बहुत ज्यादा गड्ढे हैं और उनकी और कोई विभाग ध्यान भी नहीं दे रहा है। वहीं आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम के अधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को बताया कि यह सड़क मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत बनाई जा रही है। वही ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने फिलहाल सड़क का निर्माण कार्य एक दिन के लिए रुकवाते हुए निर्माण सामग्री को सैंपल जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि निर्माण में मानकों का ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि सड़क सही है लेकिन मौके पर सड़क टूटी पाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को कहा कि प्राथमिकता में वह सड़कें होनी चाहिए जिनमें ज्यादा गड्ढे हैं।
वहीं सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि नगर के सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को बोर्ड बैठक में लाया गया था लेकिन उनका प्रस्ताव पास नही हो पाया जल्द ही इन सड़कों का फिर से प्रस्ताव लाया जाएगा। उससे पहले 1 सप्ताह के अंदर टूटी हुई सड़कों की मरम्मत पेच वर्क द्वारा की जाएगी। सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने नगर निगम के जेई व अन्य अधिकारियों को मास्क न पहनने पर जमकर फटकार लगाई। जेएम ने कहा कि कोरोना को लेकर आमजन को सतर्क होने के लिए जागरूक किया जा रहा है ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ही नियमों को फॉलो न करें यह अच्छी बात नही है। फटकार के बाद अधिकारियों ने मास्क लगाया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *