भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन, कलियर दरगाह के दान के पैसे को पीएम केयर फंड में नहीं दिए जाने की मांग

रुड़की । भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एएम नमामि बंसल को ज्ञापन सौंपकर कलियर दरगाह के दान के पैसे को पीएम केयर फंड में नहीं दिए जाने की मांग की। भीम आर्मी एकता मिशन के नगर अध्यक्ष तसव्वर अली के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के तहत आने वाली दरगाह साबिर पाक में एकत्रित पैंसे को प्रदेश सरकार पीएम केयर फंड में देना चाहती है। उन्होंने कहा कि कलियर में दान करने वाले लोग आस्था के साथ अपना पैसा दान करते हैं जोकि दरगाह के विकास और जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस पैसे को पीएम केयर फंड में दिया जाना वक्फ बोर्ड की संपत्ति का गलत इस्तेमाल किया जाना साबित होता है। इस अवसर पर नीरज कुमार, रिंकू, शराफत आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *