केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को करेंगे काॅमन वेस्ट प्लास्टिक रिसायकलिंग फैसिलिटी प्लांट का भूमि पूजन

हरिद्वार । निदेशक पंचायती राज विभाग उत्तराखण्ड हरिचन्द्र सेमवाल एवं सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक तथा सलाहकार पंचायती राज विभाग डी.पी. देवराड़ी ने राही मोटल हरिद्वार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को त्रिस्तरीय पंचायतों में सभी प्रकार के प्लास्टिक अपशिष्ट के निस्तारण हेतु जनपद हरिद्वार में काॅमन वेस्ट प्लास्टिक रिसायकलिंग फैसिलिटी प्लांट का भूमि पूजन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं पंचायती राज, कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री पतंजलि फेज -2 में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला तथा किसानों की आय दोगुनी करने के उददेश्य से आयोजित ग्रीन रेवोल्यूशन-2020 एन एग्री विजन का शुभारम्भ करेंगे। श्री सेमवाल ने बताया कि इस प्लांट में सभी प्रकार के प्लास्टिक कचरे का रिसाइकल किया जाएगा तथा रिसाइकल उपरांत बनने वाले पदार्थ से फर्नीचर, खिड़की, दरवाजे इत्यादि निर्मित किये जा सकेंगे। सभी प्रकार के प्लास्टिक कचरे के रिसाइकल प्लांट में प्रयोग होने से स्वच्छता एवं साफ सफाई में वृद्धि होगी, साथ ही साथ प्लास्टिक वेस्ट को खरीदा जाएगा जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि लगभग 04 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्लांट पूर्णतः स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इस तरह का एक प्लांट गुजरात राज्य के अहमदाबाद नगर में संचालित है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पतंजलि फेज -2 में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला तथा किसानों की आय दोगुनी करने के उददेश्य से आयोजित ग्रीन रेवोल्यूशन-2020 एन एग्री विजन का शुभारम्भ करेंगे। उत्तराखण्ड राज्य के 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों में राज्य वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान का पंचायतों के खातों में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से एक साथ आॅनलाईन भुगतान किया जाएगा। 09 फरवरी 2020 को होने वाले कार्यक्रम में मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री पंचायती राज, विद्यालयी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, उत्तराखण्ड अरविंद पाण्डे, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास उत्तराखण्ड डाॅ0 धन सिंह रावत उपस्थित रहेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *