शहीद राजा उमराव सिंह अकादमी ने आयोजित की कब्बड्डी प्रतियोगिता, भारापुर भौंरी रही विजेता टीम, मानकपुर आदमपुर की टीम रही उपविजेता

झबरेड़ा । गांव मानकपुर आदमपुर में शहीद राजा उमराव सिंह अकादमी की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 20 गांव की टीम ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता शाम 3:00 बजे से सुबह 5 बजे तक चली जिसमे मुख्य अतिथि अलग अलग राउंड में किरण चौधरी प्रदेश महामंत्री ओ बी सी भाजपा, टीकम चौधरी, अभिषेक राकेश,ओर एडवोकेट अनुभव चौधरी, रहे। प्रतियोगिता में भारापुर भौंरी फाइनल में विजेता रही ओर मानकपुर आदमपुर की टीम उप विजेता रही, कमिटी की ओर से विजेता टीम को 5100 रुपये व ट्रॉफी दी गई और उप विजेता को 3100 रुपये ओर ट्रॉफी दी व सबसे कम उम्र 14 वर्ष के खिलाड़ी आर्यमन रुड़की को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुष्कार दिया गया।

इस अवसर पर अतिथियो ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आयोजन कर्ताओ को ऐसे आयोजन के लिए साधुवाद दिया।इस अवसर पर समिती के अध्यक्ष राहुल चौधरी, मोनू चौधरी, मोहित चौधरी, अंकित चौधरी, सचिन चौधरी, राजू आर्य, सनोज, लोकेश पंवार, जोनी,पपन प्रधान, संदीप प्रधान, अंकुश, बेली, पंकज , राजा, लविश, रोबिन,आतिश, रवि, नितिन,रुचिन,मुकुल शर्मा, शिवम शर्मा, अंकुश, गौरव, रितिक, सौरभ एथेलेटिक आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *