कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी बना कश्यप दल फाउंडेशन, फाउंडेशन की ओर से पिछले 10 दिनों से जारी हैं भोजन वितरण का अभियान, न कोई भूखा रहेगा न किसी को भूखा सोने देंगे का लिया हैं संकल्प

हरिद्वार । कश्यप दल फाउंडेशन की ओर से 27 अप्रैल से चल रहे सहायता केंद्र पर आज भोजन वितरण के 11वें दिन 650लोगो ने भोजन किया। सोमवार को पेयजल निगम के अधिशासी अभियन्ता मोहम्मद मिशम ने कश्यप दल फाउंडेशन टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगो की टीम बेहद उर्जा वान है,और इस कोरोना काल में जिस तरह से ये टीम जरुरतमंद लोगो तक खाना पहुंचा रही है,वह अपने आप में सच्ची समाज सेवा का बड़ा उदाहरण है, जो लोग लोक डाउन की मार झेल रहे है उनके लिए कश्यप दल फाउंडेशन का यह शिविर किसी संजीवनी से कम नहीं। कश्यप दल फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष लोकेश कश्यप ने बताया कि आज हमने 650 लोंगो को भोजन कराया है। फाउंडेशन के सदस्यों का मनोबल को बढ़ाने के लिए हरिद्वार की जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नोटियाल और हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष पूजा वालिया भी सोमवार को पहुंची ।इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सैनी,कश्यप दल फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कश्यप,महासचिव सोनू कश्यप,संगठन मंत्री नीरज कश्यप,उपाध्यक्ष रश्मि कश्यप,सचिव मोहित प्रधान, व दीपक कश्यप, हर्ष कश्यप, अमन दीप सिंह, नीतू कश्यप,उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *