गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन, कवियों ने देशभक्ति की भावना को जागृत किया, मेयर गौरव गोयल ने किया शुभारम्भ

रुड़की । 72 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम सभागृह में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने देशभक्ति,कविताओं,गजलों एवं अशआर से श्रोताओं में देशप्रेम की भावना को जागृत किया। किसलय क्रांतिकारी के संचालन तथा मेयर गौरव गोयल एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के संयोजन में हुए इस कवि सम्मेलन में अनेक कवियों ने अपनी रचनाऐं प्रस्तुत की।कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।वरिष्ठ कवि नरेश राजवंशी,विनीत भारद्वाज, शायर अफजल मंगलौरी, राजकुमार उपाध्याय,डॉ.अनिल शर्मा सरल,पंकज गर्ग,महावीर वीर,अजय त्यागी,रविंद्र सैनी,संयुक्त आर्य ने अपनी काव्य पाठ एवं रचनाओं के माध्यम से अमर शहीदों का नमन किया तथा उनके बलिदान को याद किया।सैयद नफीस उल हसन ने भी देशभक्ति रचना प्रस्तुत की।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अनूप सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *