यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से संपर्क बनाए रखें, जिलाधिकारी ने यूक्रेन से हरिद्वार जिले में वापस लौटे छात्रों के बारे में जानकारी ली

हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद हरिद्वार से यूक्रेन देश में निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों के परिजनों से हुई वार्ता के क्रम में उन्हें श्रेणीवार विभाजित करते हुये अवगत कराया है कि श्रेणी-ए में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन में फंसे हैं, श्रेणी-बी में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन से विभिन्न देशों के बार्डर पर सुरक्षित पहुंच चुके हैं तथा श्रेणी-सी में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन से हरिद्वार(भारत) पहुंच चुके हैं,को रखा गया है।
श्रेणी-ए में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन में फंसे हैं, के सम्बन्ध में बताया गया कि केवल एक छात्र श्री अनमोल गुप्ता यूक्रेन में फंसे हैं, उनके भाई से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे यूक्रेन के लविव शहर में फंसे हैं तथा वहां से नजदीकी बार्डर पर पहुंचने की योजना बना रहे हैं। श्रेणी-बी में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन से विभिन्न देशों के बार्डर पर सुरक्षित पहुंच चुके हैं, जिनकी संख्या-10 है, के परिजनों से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे यूक्रेन से विभिन्न देशों के बार्डर पर सुरक्षित पहुंचे चुके हैं, उनमें विशाल कुलवारिया, अनुराग रोहिल, मोहम्मद आमिर, बासू गोयल, यशवन्त सिंह, शुभम देशवाल, आरिब अंसारी, देवानिक, अक्षय सती, आशुतोष शर्मा हैं। श्रेणी-सी में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन से हरिद्वार पहुंच चुके हैं, के सम्बन्ध में उनके परिजनों के माध्यम से जानकारी दी गयी कि वे सुरक्षित हरिद्वार/भारत पहुंच गये हैं, जिनकी संख्या 32 है, जिनमें जिशान, कुर्बान अली, अनस, कन्हैया, कंचन कुकरेती, मो0 शाकिर, मो0 रहीम, शुभम चौहान, कृष्णा यादव, तोहिब अहमद, मन्थन अस्टवाल, मो0 अहमद गौर, आफताब अहमद, निपुल चौधरी, सोइब अली, मानसी उदिता सिंह, खुशी सिंह, अदनान खान, सुश्री अंजली कुमारी, आर्येन्द्र सिंह, परमेश्वर पंवार, देवांश कुमार, पारस सैनी, वैभव कुमार सैनी, आर्यन चौधरी, आयुश कुमार, दानिस अली, अभिषेक कुमार, नूर आलम, आशीष पंवार, नंदनी शर्मा, श्री विवेक राठौर हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *