विधायक प्रदीप बत्रा के केंप कार्यालय निरंतर जारी रहेगा वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का कार्य, सिंचाई विभाग की बिल्डिंग में 17 अप्रैल से संचालित सेंटर विधायक कैंप कार्यालय पर शिफ्ट किया गया

रुड़की । गंग नहर की पटरी पर स्थित सिंचाई विभाग की नई बिल्डिंग में 17 अप्रैल से संचालित केयर सेंटर को अब गंग नहर की बाई पटरी पर स्थित रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय पर शिफ्ट कर दिया गया है। अब कैंप कार्यालय पर ही वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का कार्य निरंतर जारी रहेगा। यहां पर पूरा स्टाफ तैनात कर दिया गया है और शहर में आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है। विधायक कैंप कार्यालय के कोऑर्डिनेटर राहुल ने बताया कि सिंचाई विभाग की नई बिल्डिंग में जो सेंटर चल रहा था वह अब शिफ्ट होकर बायां नहर किनारा विधायक कैंप कार्यालय सिविल लाइन पर चला गया है यहां पर लगातार वैक्सीनेशन और टेस्टिंग एवं मेडिसिन आदि का कार्य जारी रहेगा। 13/2 बाई नहर पटरी सित विधायक प्रदीप बत्रा कैंप कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का कार्य होगा। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कैंप कार्यालय पर आज व्यवस्था बनाई और यहां पर काफी लोग टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। विधायक के द्वारा कैंप कार्यालय पर पहुंचे लोगों को सैनिटाइज, मास्क,किट उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा है कि टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के साथ ही सेवा के कार्य भी जारी रहेंगे। आज काफी लोगों को पौधे भी वितरित किए गए हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने यहां आज शहर की सड़कों का निरीक्षण भी किया है । जिसमें नगर निगम के सामने वाले पुल की सड़क का नवीनीकरण हुआ है । इसके अलावा भी कई सड़कों का नवीनीकरण कराया गया है। विधायक ने कहा कि सड़के साफ-सुथरी होंगी। पौधारोपण अभियान भी तेज किया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *