खेड़ली ग्राम पंचायत को दो महीने में दूसरी बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, गांव में उत्साह का माहौल, प्रधान रूपेश चौहान ने जताया आभार, संभ्रांत लोगों ने दी बधाई

हरिद्वार । पंचायतों में बेहतरीन कार्य करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कारों में एक बार फिर हरिद्वार जिले का दबदबा रहा है। इस बार फिर से प्रदेश में दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के लिए पुरस्कार मिला। ग्राम पंचायत खेड़ली को दो माह में दूसरा पुरस्कार मिला है। गांव में उत्साह का महौल है। गांव के प्रधान रूपेश चौहान ने सभी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के पैमाने पर गांववासी के सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पर फोकस रहा है। आगे भी ग्राम पंचायत में तेजी से हर स्तर पर कार्य किए जाएंगे। पुरस्कार मिलने पर ग्राम पंचायत को जिलाधिकारी सी रविशंकर का आभार व्यक्त किया है। वही रानीपुर विधायक आदेश चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर हरिद्वार के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, रूड़की प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार चौहान, लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश ,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, रुड़की मंडी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं इकबालपुर गन्ना विकास समिति के प्रशासक सुशील चौधरी ,तमाम संभ्रांत लोगों ने खेड़ली ग्राम पंचायत के पुरस्कृत होने पर प्रधान रूपेश चौहान को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *