खेलों से होता है हमारा शारीरिक व मानसिक विकास: अनिल पाल, राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा में खेल महाकुंभ 2022 का आयोजन

कलियर। क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा में खेल महाकुंभ 2022 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मेहवड़ खुर्द साधन सहकारी समिति के चेयरमैन अनिल पाल और कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने दीप जलाकर किया।
नगर पंचायत इमलीखेड़ा के राजकीय इंटर कालेज में खेल महाकुंभ 2022 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दस नवम्बर तक चलेगी। इस खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में 14 वर्ष से 17 वर्ष तक के बालक और बालिकाएं प्रतिभाग करेगी। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साधन सहकारी समिति मेहवड़ खुर्द के चेयरमैन अनिल पाल ने कहा कि खेल महाकुम्भ भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जिसका मुख्य उद्देशीय ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को गांव से निकाल कर इस महाकुंभ के माध्यम से आगे लाना है और उन्हें तराशकर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता पैदा हो। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कालेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग की 200 मीटर की दौड़ कराई गई। जिसमें बालक वर्ग में आर्यन ने प्रथम स्थान, अंश चौधरी ने द्वितीय व आर्यन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में देवामित्रा ने प्रथम, रांची ने द्वितीय व मीनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए आभार जताया। इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रतिभागियों से अच्छा प्रदर्शन कर आगे बढ़ने की कामना की। इस मौके पर अजब सिंह, बिजेंद्र पाल, नवनीत कुमार, अकबर अली अंसारी, जयकुमार सहगल, विक्रम सिंह, सम्पूर्णानन्द, राकेश मोहन सकलानी, ललतेश देवी, वंदना आर्य, लोकेश, दीपा सिंह, आरुष श्रीवास्तव, राहुल त्यागी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *