कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है किसी के बहकावे में न आएं: स्मृता परमार, भगवानपुर उपजिलाधिकारी ने बैठक कर ग्रामीणों को किया कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक

भगवानपुर । उपजिलाधिकारी स्मृता परमार गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक कर रहीं हैं। मंगलवार को भगवानपुर उपजिलाधिकारी स्मृता परमार ने रायपुर और छापुर में ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है किसी के बहकावे में न आएं। टीका लगाने के बाद हल्का बुखार आ सकता है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। अगर बुखार आ गया तो वह कुछ घंटों में ही ठीक हो जाता है। कोविड टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की तरह भ्रम की स्थिति न पालें और न किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, यह ऐसा सुरक्षा कवच है, जिससे से कोरोना को पराजित किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना के टीके लगवाने की अपील की है। कहा कि टीके के बाद भी हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सावधानी ही एकमात्र उपाय जो कोरोना को मात दे सकता है। इस मौके पर रायपुर के प्रधान जोनी केसरिया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *